ICC T20 Rankings: रवि बिश्नोई बने दुनिया के नंबर एक टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज

ICC T20 Rankings

ICC T20 Rankings: भारत के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत 5 पायदान की छलांग लगाकर बुधवार को ICC (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप स्थान पर काबिज हो गये।

बिश्नोई ने झटके थे 5 मैच में 9 विकेट
बिश्नोई ने हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज में 5 मैच में 9 विकेट झटके थे। 23 वर्षीय बिश्नोई के 699 रेटिंग अंक हैं, उन्होंने इस तरह 5 पायदान के फायदे से अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (692 अंक) को टॉप से हटा दिया।

अक्षर पटेल 18वें स्थान पर
श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसारंगा और इंग्लैंड के आदिल राशिद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं और दोनों के 679 अंक हैं। श्रीलंका के महीश तीक्षणा (677 अंक) टॉप 5 गेंदबाजों में शामिल हैं।

बिश्नोई खेल के इस छोटे फॉर्मैट में टॉप 10 में काबिज एकमात्र गेंदबाज हैं जबकि अक्षर पटेल 9 पायदान की छलांग से 18वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

Related posts

Leave a Comment