Vastu Tips of sahdevi

Vastu Tips: भिखारी को ‘राजा’ बना देता है सहदेवी का पौधा

AstrologyNews
Vastu Tips: ये पौधा इतना असरकारक और चमत्कारी है, कि घर में लगाने से धीरे-धीरे कर आपकी सारी समस्या अपने आप सुलझने लगेगी और आर्थिक रुप से आप मजबूत होते जाओगे। इस पौधे का नाम है ‘सहदेवी’

धन की कमी को दूर करने में सहदेवी के पौधे को जड़ समेत लाल रेशमी और चमकदार कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें। इस टोटके से धन की कमी दूर होती है। साथ ही धन में लगातार बढ़ोतरी होती रहती है।

रसोई या भंडार घर में सहदेवी की जड़ को गंगाजल से शुद्ध कर रखने से कभी अनाज की कमी महसूस नहीं होती है। इसके अलावा घर के पूजा घर या पूजा मंदिर में सहदेवी की जड़ को रखने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।

Also read: Astro Tips: शादी में आ रही अड़चन को दूर करना चाहते हैं तो सोमवार को ये अचूक उपाय

सहदेवी के पौधे से घर के सभी वास्तु दोष समाप्त हो जाते हैं। वहीं सहदेवी-पौधे की जड़ में रोजाना तिलक लगाने से शत्रु से छुटकारा मिलता है।

मान्यताओं के मुताबिक सहदेवी के पौधें को रवि-पुष्य नक्षत्र, पूर्णिमा या अमावस्या के दिन घर ले आएं। पूर्णिमा के दिन सूर्योदय से पहले स्नान करें। इसके बाद इस पौधे को गंगाजल शुद्ध करें। फिर पंचामृत से स्नान कराकर विधिवत षोडशोपचार पूजन कर सिद्ध करें।