अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन ट्रेलर रिलीज

Bollywood Entertainment

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रक्षा बंधन’ को लेकर चर्चा में हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रक्षा बंधन’ इसी साल 11 अगस्त में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
अक्षय कुमार की यह फिल्म भाई-बहन को खूबसूरत रिश्ते पर है, जिसमें प्यार के साथ-साथ खूब सारी मस्ती की झलक दिखाई देती है।

2 मिनट 55 सेकेंड के इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार अपनी चारों बहनों पर जान छिड़कते हैं और उनकी शादी और दहेज के लिए पैसे जोड़ते हैं। फिल्म में अक्षय का एक मात्र सपना है कि वह अपने बहनों की शादी कर अपनी मां से किया हुआ वादा पूरा कर सके।

इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में नजर आने वाली हैं।