Anil Kapoor: बॉलीवुड अभिनेता ने अनिल कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में 39 साल पूरे हुए
Anil Kapoor completes 39 years in Bollywood industry. अनिल कपूर ने इस फिल्म के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में अपने 39 साल भी पूरे कर लिए हैं। अनिल कपूर ने वर्ष 1983 में प्रदर्शित फिल्म वो सात दिन से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत की थी।
फिल्म वो सात दिन की 39वीं वर्षगांठ मनाते हुए अनिल कपूर ने ट्विटर पर फिल्म की एक तस्वीर भी साझा की। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, वो 7 दिन से जुग जुग जियो तक आज 39 साल!
From Woh 7 Din to #JugJuggJeeyo
39years today! pic.twitter.com/QnC9mA6bNx— Anil Kapoor (@AnilKapoor) June 23, 2022
फिल्म वो 7 दिन की एक तस्वीर के साथ ही अनिल ने इंस्टाग्राम पर फिल्म की एक क्लिप भी साझा की और इसे कैप्शन दिया, वो सात दिन में प्रेम प्रताप सिंह पटियालावाले से जुग जुग जियो के भीम और वो भी पटिआला से ! यह इतनी शानदार यात्रा रही है! आज से 39 साल पहले मेरी जिंदगी बदल गई और पुरानी यादें असली हैं! यह वीडियो पुरानी यादों की यात्रा है!
Also read: अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन ट्रेलर रिलीज
View this post on Instagram
बॉलीवुड अभिनेता कपूर इन दिनों अपनी फिल्म जुग जुग जियो को लेकर चर्चाओं में हैं जो आज रिलीज़ हुई है।