darlings

Darlings Movie Review In Hindi: डार्लिंग्स ने दिखाया जबरदस्त एक्टिंग का दम

Bollywood Entertainment

Darlings Movie Review In Hindi: आलिया भट्ट एक बहुत ही मशहूर अदाकारा हैं, वे अपना हर किरदार बखूबी निभाती आई हैं, यही एक बड़ी वजह है आलिया ने बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल कर लिया। आलिया भट्ट के लिए साल 2022 काफी खास रहने वाला है इसी साल उनकी और रणवीर कपूर से शादी हुई, वो मां बनने वाली है और इसके अलावा आलिया ने इसी साल बतौर निर्माता अपने नए सफर की शुरुआत की है। आलिया भट्ट के अपने प्रोडक्शन हाउस एटरनल सनशाइन के बैनर तले बनी फिल्म डार्लिंग्स आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई। इसके अलावा आलिया भट्ट डार्लिंग्स में लीड रोल में भी नजर आएंगी। डार्लिंग्स में आलिया भट्ट के साथ साथ शेफाली शाह, विजय वर्मा, रोशन मैथ्यू, राजेश शर्मा और विजय मौर्य मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म घरेलू हिंसा पर आधारित है जिसमें एक पत्नी अपने पति के उत्पीड़न से तंग आकर उससे बदला लेती है।