Parva: An Epic Tale of of Dharma: नई फिल्म की घोषणा, विवेक अग्निहोत्री करेगें निर्माण

Parva: An Epic Tale of of Dharma

Parva: An Epic Tale of of Dharma: द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री अपनी फिल्मों और बयानों से चर्चा में रहते है वहीं पर वैक्सीन वार के बाद अपनी नई फिल्म की घोषणा की है। जहां पर यह फिल्म महाभारत महाकाव्य पर आधारित होगी तो इसका नाम ‘पर्व: धर्म की एक महाकाव्य कथा’ बताया जा रहा है। यह एस एल भैरप्पा की किताब ‘पर्व’ से ली गई है।

बेंगलुरू में की फिल्म की घोषणा
यहां डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने आज 21 अक्टूबर को बेंगलुरू में नई फिल्म की घोषणा की है एक पोस्ट में उन्होंने ‘पर्व’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा ‘बड़ी घोषणा, क्या महाभारत इतिहास है या पौराणिक कथा? हम पद्म भूषण डॉ. एस एल भैरप्पा की ‘आधुनिक क्लासिक’ प्रस्तुत करने के लिए ईश्वर के आभारी हैं। पर्व- धर्म की एक महाकाव्य कथा। यही कारण है कि पर्व को ‘Masterpiece of Masterpieces’ कहा जाता है।

Also read: Singham Again Tiger Shroff Look: दीपिका के बाद अब टाइगर की भी सिंघम में एंट्री

Related posts

Leave a Comment