Randeep-Lynn Wedding: रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम संग लिए सात फेरे

Randeep-Lynn Wedding

Randeep-Lynn Wedding: बॉलीवुड के स्टार एक्टर रणदीप हुड्डा ने 29 नवंबर को अपनी लॉन्ग टाइम मणिपुरी गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस लिन लैशराम से शादी कर ली है।

इंफाल में मणिपुरी रीति रिवाज से रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने शन्नापुंग रिसॉर्ट में शादी की। दोनों के परिवार और रिश्तेदार शादी में शामिल हुए। कपल ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को सभी से छुपाकर रखा था। कुछ दिन पहले ही दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में अपने रिलेशन को ऑफिशियल किया था।

मणिपुरी ट्रेडिशन में नजर आया कपल

आपको बताते चलें, शादी सेरेमनी के दौरान दुल्हन लिन सफेद और गुलाबी रंग की साड़ी में सजी-धजी मणिपुरी पोशाक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को गोल्ड ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया। इस दौरान उन्होंने ट्रेडिशन के नजरिए से सिलेंड्रिकल स्कर्ट पहने नजर आईं जो बांस और मोटे फैब्रिक से बनाई जाती है।

Related posts

Leave a Comment