Emergency Alert Message

Emergency Alert Message: अचानक लाखों मोबाइल यूजर्स पर आया ‘इमरजेंसी अलर्ट मैसेज’, जानें क्या है वजह

Breaking News News
Emergency Alert Message: आज दोपहर करीब 12 बजे देश के लाखों फोन यूजर्स का मोबाइल फोन अचानक से वाइब्रेट होने लगा।

इसके बाद लोगों पर अलर्ट का मैसेज आया जिसने लोगों को सकते में ला दिया। दरअसल, भारत ने आज कई स्मार्टफोन पर एक परीक्षण फ्लैश भेजकर अपने आपातकालीन चेतावनी प्रणाली का परीक्षण किया। उपयोगकर्ताओं ने अपने फोन पर ”emergency alert: severe’ फ्लैश के साथ एक तेज बीप सुनी।

अलर्ट मैसेज क्या लिखा था

हालांकि इस अलर्ट के बाद भारत सरकार की ओर से एस मैसेज भी आया। मैसेज में लिखा था कि: ‘यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है। कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है। इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना’।

Also read: Weather Update: दिल्ली-NCR में तेज हवा के साथ बारिश, मौसम हुआ सुहावना

आपातकाल में कर सके अलर्ट

गौरतलब हो कि कई बार बाढ़, भूकंप आदि जैसे आपातकाल स्थिति में इस तरह के मैसेज उस इलाके में भेजे जाते हैं। लेकिन इस बार इसे टेस्टिंग के लिए भेजा गया है, इसलिए किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। विभाग के मुताबिक यह मैसेज एक इमरजेंसी ट्रायल है ताकि आपदा जैसी इमरजेंसी स्थिति में लोगों को अलर्ट किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *