Jhalak Dikhhla Jaa 11: कलर्स टीवी पर अपने डांस का जलवा दिखाने आ रहे है ये स्टार्स

Jhalak Dikhhla Jaa 11: कलर्स टीवी पर अपने डांस का जलवा दिखाने आ रहे है ये स्टार्स

Jhalak Dikhhla Jaa 11: कलर्स टीवी पर अपने डांस का जलवा दिखाने आ रहे है ये स्टार्स

Jhalak Dikhhla Jaa 11 Contestants List: टेलीविजन की दुनिया में पॉपुलर शो झलक दिखला जा का आगाज होने वाला है वहीं पर शो में शामिल होने वाले धांसू डांसिंग स्टार्स यानि कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई है।

1- शिव ठाकरे (Shiv Thakare)
झलक दिखला जा के 11वें सीजन में शिव ठाकरे का नाम इस लिस्ट में पहला आया है जो इस शो का हिस्सा बनने वाले है और अपने डांस के हुनर से फैंस को बेहद खुश करेंगे।

2-नील भट्ट (Neil Bhatt)
स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में फेम विराट यानि टीवी एक्टर नील भट्ट का नाम झलक दिखला जा 11 की लिस्ट में कंफर्म हो गया है जो इस शो में अपना डांस दिखाएंगे।

3-आयशा सिंह (Ayesha Singh)
टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ से ही एक और सितारे का नाम सामने आया है जो झलक के इस बार के सीजन का हिस्सा बनेगी आएशा सिंह।

4-शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim)
झलक दिखला जा के 11वें सीजन में एक्टर शोएब इब्राहिम का नाम भी झलक दिखला जा के सीजन में शामिल हो रहा है जिसे लेकर उनका लेटेस्ट वीडियो आया था।

5-सागर पारेख (Sagar Parekh)
हाल ही में पॉपुलर टीवी शो अनुपमा में समर का किरदार निभाकर शो छोड़ चुके एक्टर सागर पारेख का नाम भी इस लिस्ट में सामने आ रहा है।

6-अर्शी खान (Arshi Khana)
कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट अर्शी खान का नाम भी इस शो की लिस्ट में सामने आ रही है जहां पर खबर है कि, मेकर्स ने अर्शी खान को भी इस शो के लिए अप्रोच किया है।

7-मनीषा रानी (Manisha Rani)
बिग बॉस ओटीटी 2 से पॉपुलर हुई एक्ट्रेस मनीषा रानी का नाम सामने आया है जो झलक दिखला जा 11 में अपने डांस का हुनर दिखाएगी।

8-सुरभि चंदना (Surbhi Chandna)
झलक दिखला जा 11 शो में इस बार के सीजन में इश्कबाज फेम सुरभी चंदना का नाम भी सामने आ रहा है जो सुरभि किसी रियलिटी शो का हिस्सा नहीं बनी हैं।

9-सुंबुल तौकीर खान (Sumbul Touqueer Khan)
सुंबुल तौकीर खान नाम भी झलक दिखला जा के सीजन में सामने आ रहा है जिसके लिए मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया है वे भी अपना डांस का जलवा बिखेर सकती है।

10-उर्वशी ढोलकिया (Urvashi dholakia)
उर्वशी ढोलकिया का नाम भी झलक दिखला जा की लिस्ट में सामने आ रहा है जो टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जो झलक दिखला जा 11 में अपने डांस मूव्स दिखा सकती हैं।

Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *