Varisu Trailer Out: Thalapathy Vijay and Rashmika Mandanna starrer Varisu trailer out

Entertainment News

Varisu Trailer Out: दक्षिण भारतीय अभिनेता थलपति विजय (Thalapathy Vijay) और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की आने वाली फिल्म वारिसु का ट्रेलर रिलीज हो गया है। वरिसु का निर्देशन वामशी पेदापल्ली ने किया है। इस फिल्म में थलपति विजय और रश्मिका मंदाना की मुख्य भूमिका है।

फिल्म वारिसु में रश्मिका मंदाना और विजय के अलावा प्रभु, सरथ कुमार, प्रकाश राज, जयसुधा, श्रीकांत, शाम, योगी बाबू, संगीता और संयुक्ता लीड रोल में हैं। यह फिल्म तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *