BCCI’s secretary Jay Shah has announced that Indian Women team will be paid the same match fee as the Indian Men team

News Cricket Sports World

Indian Women team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने गुरुवार को बड़ा एलान किया है। उन्होंने बताया कि अब भारतीय महिला खिलाड़ियों की मैच फीस भी पुरुष खिलाड़ियों के बराबर होगी। इससे पहले न्यूजीलैंड में यह नियम लागू हो चुका है। BCCI की एजीएम में हाल ही में यह फैसला लिया गया था कि महिला आईपीएल का पहला सीजन 2023 में खेला जाएगा। इसके बाद बोर्ड ने ये बड़ा लिया है। ये महिला क्रिकेट में बड़ा बदलाव है।

BCCI ने टीम इंडिया में लैंगिक असमानता को खत्म करते हुए दोनों ही कैटिगरी में मैच फीस बराबर कर दिया है। बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस ऐतिहासिक फैसले के बारे में ट्विटर पर लिखा कि, महिला कैटगिरी को उनके पुरुष टीम के समान मैच फीस का भुगतान किया जाएगा। टेस्ट (15 लाख), ODI (6 लाख), T20I (3 लाख) मिलेगा।