मेरा रोम-रोम बाबा साहब डॉ. आंबेडकर के संविधान का कर्जदार है: Manish Sisodia

मेरा रोम-रोम बाबा साहब डॉ. आंबेडकर के संविधान का कर्जदार है: Manish Sisodia

सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री Manish Sisodia शुक्रवार शाम करीब छह बजे तिहाड़ जेल से बाहर आ गए।

वह पिछले 17 महीने से एक फर्जी केस में बंद थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद इतने लंबे समय से किया जा रहा उनके लाखों समर्थकों और प्रशंसकों का इंतजार खत्म हो गया। मनीष सिसोदिया के स्वागत में तिहाड़ के बाहर आम आदमी पार्टी के नेताओं समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं व समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा और उनकी पहली झलक मिलते ही आतिशीबाजी कर उनका स्वागत किया। जेल से बाहर आते ही मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप सभी को इस आजाद मनीष सिसोदिया का नमस्कार। मेरा रोम-रोम बाबा साहब डॉ. आंबेडकर के संविधान का कर्जदार है।

बाबा साहब के संविधान और सच्चाई की ताकत से मुझे जमानत मिली है और अब हमारे प्यारे नेता अरविंद केजरीवाल भी बाहर आएंगे। इन 17 महीनों में मैं हमेशा दिल्ली व देश के बच्चों के बारे में सोचता रहा हूं। सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की ताकत को इस्तेमाल करते हुए तानाशाही पर मुंह पर करारा तमाचा मारा है।

दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल से बाहर आकर समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग मुझसे मिलने आए हैं और 17 महीने से मेरे साथ कष्ट उठा रहे थे, आप सभी लोगों को इस आजाद मनीष सिसोदिया का नमस्कार। इन 17 महीनों में केवल मैंने नहीं, बल्कि आप सब लोगों ने भी कष्ट उठाया है। मुझे पता है कि मेरे देश में मुझसे प्यार करने वाले लोगों की संख्या पिछले 17 महीने में कई गुना बढ़ गई है। पिछले 17 महीने केवल मैं जेल में नहीं रहा, बल्कि आप सब लोग भावनात्मक रूप से एक-एक पल मेरे साथ रहे। दिल्ली और देश का हर एक व्यक्ति, खासतौर पर दिल्ली और देश के स्कूल का हर एक बच्चा दिल से मेरे साथ रहा है। इन 17 महीनों में मैं हमेशा बच्चों के बारे में सोचता रहा हूं।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने संविधान की ताकत का इस्तेमाल करते हुए तानाशाही के मुंह पर करारा तमाचा मारा है। कोर्ट का आदेश आने के बाद सुबह से मेरा रोम-रोम बाबा साहब के प्रति ऋणी हो रहा है। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आज हम इतने सालों बाद बाबा साहब के कर्ज को कैसे उतारेंगे। उन्होंने उसी वक्त यह सुनिश्चित कर दिया था कि भविष्य में अगर कोई तानाशाह सरकार निर्दाेष लोगों को जेल में डालेगी, तो संविधान उन्हें बचाएगा।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज मैं बाहर आया हूं, तो यह केवल आपके प्यार, भगवान के आशीर्वाद और सच्चाई की ताकत की बदौलत है। बाबा साहब अंबेडकर ने सपना देखा था कि अगर कोई तानाशाह सरकार तानाशाही भरे कानून बनाकर देश में विपक्षी नेताओं को जेल में डालेगी, तो उनके द्वारा बनाया गया देश का यह संविधान उनकी रक्षा करेगा। एक आम आदमी जो तानाशाही के खिलाफ बोलेगा, अगर सरकार उसे जबरदस्ती जेल में डालने की कोशिश करेगी, तो संविधान उसे बचाएगा।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज मैं बाबा साहब और इस देश के संविधान के एक-एक शब्द का ऋणी हूं। अब मेरा पूरा जीवन बाबा साहब और संविधान का ऋणी है। आज उसी संविधान और सच्चाई की ताकत से मुझे जमानत मिली है। मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि इसी संविधान की ताकत से हमारे प्यारे नेता अरविंद केजरीवाल भी बाहर आएंगे। जेल के ताले टूटेंगे और केजरीवाल छूटेंगे। यह हमारे संविधान की ताकत है कि हमारे लोकप्रिय नेता और इस देश के एक-एक बच्चे की शिक्षा पर काम करने वाले अरविंद केजरीवाल जल्द बाहर आएंगे।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह हम सबके लिए बेहद भावुक पल है। यह तानाशाह सरकार भले ही फर्जी केस में हमारे लोगों को जेल में डलवा दे, लेकिन यह सच कभी नहीं बदलेगा कि अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ एक काल हैं। मनीष सिसोदिया ने इस लंबी कानूनी लड़ाई में उनके साथ खड़े रहने वालों का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा कि खासतौर से मैं अभिषेक मनु सिंघवी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं। वे मेरे लिए भगवान समान हैं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

सिसोदिया के स्वागत में जेल के बाहर उमड़ा समर्थकों का हुजूम

मनीष सिसोदिया के स्वागत में जेल के बाहर भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा। मनीष सिसोदिया को जेल से लेने के लिए सांसद संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, समेत आम आदमी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता तिहाड़ जेल पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे। शाम छह बजे मनीष सिसोदिया को बाहर निकलने का समय था और उससे काफी पहले से ही जेल के बाहर पार्टी के नेता और समर्थन जुटने लगे थे। इस दौरान समर्थकों ने मनीष सिसोदिया जिंदाबाद, अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद, जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल भी जेल से छूटेंगे, समेत तमाम नारे भी लगाए।

रिमझिम बारिश ने भी किया मनीष सिसोदिया का स्वागत

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने से देश भर के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर है। जेल से बाहर आने के बाद समर्थकों के साथ-साथ रिमझिम बारिश ने भी मनीष सिसोदिया का स्वागत किया। बारिश के बीच समर्थन जेल के बाहर डटे रहे और बारिश में भीगते हुए मनीष सिसोदिया ने कार की छत पर खड़े होकर संबोधित कर समर्थकों और पार्टी नेताओं का उत्साह बढ़ाया।

‘‘आप’’ कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

मनीष सिसोदिया को जेल से बाहर आने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आतिशीबाजी भी की। तिहाड़ जेल से पहली झलक मिलने ही कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी शुरू कर दी और उनके संबोधन तक जारी रही। जब मनीष सिसोदिया कार की छत पर खड़े होकर माइक से समर्थको ंको संबोधित कर रहे थे, तब भी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त आतिशीबाजी कर उनके बाहर आने का जश्न मनाया।

Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *