Russia Ukraine War: आर-पार के मूड में रूस, बोले-चालबाज को बख्शा नहीं जाएगा
Russia Ukraine War: रूस की प्राइवेट सेना राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के खिलाफ हो गई है। पुतिन का का कहना है कि वैगनर ने रूस की जनता की पीठ में छुरा घोंपा है। रूसी सेना को चुनौती दी है। लोगों को देखा दे दिया है, उन्होंने कहा कि रोस्तोव के हालात को जल्द सामान्य करेंगे। पुतिन ने बताया कि रूसी सेना हीरो की तरह काम कर रही है। वह आर-पार के मूड में हैं, उन्होंने कहा कि वैगनर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। पुतिन बातों से साफ है कि वह यूक्रेन को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे। इस बीच विद्रोहियों को सरेंडर करने कहा गया है।
रूस प्राइवेट सेना वैगनर ग्रुप ने बगावत की है। इसके लड़ाके यूक्रेन में रूसी सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहे थे। अब इन्होंने उलटा रूसी सेना को ही निशाना बनाना शुरू कर दिया है। वैगनर के चीफ को पुतिन का दोस्त माना जाता है। ग्रुप के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन से पुतिन के खिलाफ बगावत बंद करने की अपील की जा रही है। इसके लड़ाके ने रोस्तोव-ऑन-डॉन स्थित रूसी सेना के हेडक्वार्टर पर कब्जा कर लिया है।
Wagner troops being asked to leave Rostov by local residents. Allegedly. #Russia #WagnerGroup #Putin #Prigozhin pic.twitter.com/u1wiajYaSk
— Paul Golding (@GoldingBF) June 24, 2023
विद्रोह नहीं, न्याय के लिए लड़ रहे
वैगनर चीफ ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो शेयर करके कहा कि वे चीफ आर्मी स्टाफ के आने का इंतजार कर रहे हैं। वे जबतक नहीं आते, वह अपने लड़ाके के साथ वहीं रहेंगे। अगर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ नहीं आते हैं तो वह रोस्तोव शहर को अपने कब्जे में रखेंगे और फिर मॉस्को की तरफ अपने लड़ाके के साथ बढ़ेंगे। पता चला है कि फेडरल सिक्योरिटी सर्विस ने इस बीच वैगनर चीफ के खिलाफ आपराधिक मामले खोल दिए हैं।
#Wagner leader #Prigozhin arrives at the #Russia military HQ which has been seized by Wagner Units, talks there with high-level officials of Russian army… #Putin #Moscow #WagnerGroup #RussiaIsCollapsing #Titan #russiaisateroriststate pic.twitter.com/NCnk9iJ53o
— Dev (@riteshdevseth) June 24, 2023
मॉस्को में आतंक विरोधी गतिविधियों से निपटने का आदेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने राजधानी में आतंकवाद विरोधी गतिविधियों से निपटने के आदेश जारी किए हैं। इस बीच कई इलाके में बताया जा रहा है कि सड़कों पर सेना की तैनाती कर दी गई है। वाहनों की जांच पड़ताल भी की जा रही है। वैगनर प्रमुख प्रिगोझिन के दावों के बीच रूस की राजधानी में सुरक्षा उपाय बढ़ाए गए हैं।