Akshay TritiyaFinal

Akshay Tritiya 2022: अक्षय तृतीया आज, ग्रह-नक्षत्रों के बनेंगे दुर्लभ संयोग

News

Akshay Tritiya 2022: हिंदू धर्म की मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया को सबसे शुभ माना जाता है। सर्वाधिक सर्व सिद्धि योग वाली तिथि है। इस दिन किए जाने वाले सभी अच्छे कर्मों का अच्छा परिणाम प्राप्त होता है और उसका लाभांश कभी नष्ट नहीं होता , इसलिए इसे अक्षय कहा जाता है ।

ये हैं तीन बेहद शुभ योग

अक्षय तृतीया के दिन बनने वाले तीन बेहद शुभ योग इस प्रकार हैं

  1. रोहिणी नक्षत्र और शोभन योग की वजह से मंगल रोहिणी योग बन रहा है.
  2. इस दिन चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में, शुक्र अपनी उच्च राशि मीन में, शनि अपनी स्वराशि कुंभ में और बृहस्पति अपनी स्वराशि मीन में मौजूद होंगे.
  3. मंगलवार को तृतीया तिथि होने से सर्वसिद्धि योग बन रहा है.

अक्षय तृतीया आज, ग्रह-नक्षत्रों के बनेंगे दुर्लभ संयोग

ये उपाय करें :-
पूजन के बाद ब्रह्मणों को भोजन कराएं तथा वस्त्र, दक्षिणा आदि दान करें और उनका आशीर्वाद लें. इस दिन फल-फूल,वस्त्र , गौ, भूमि , जल से भरे घड़े, कुल्हड़ , पंखे ,खड़ाऊं, चावल , नमक , ककडी, खरबूजा ,चीनी, साग आदि का दान शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया के दिन दान अवश्य करना चाहिए. कहा जाता है कि अक्षय तृतीया को दिया हुआ दान अगले जन्म में हमें कई गुना अधिक हो करके प्राप्त होता है और इस जन्म में हमारा मन शांत और शुद्ध बनता है और हमें अगले जन्म में इसका परिणाम सुखद प्राप्त होता है ।