क्या आप जानते हैं हमेशा लेफ्ट साइड में क्यों होता है Smartphone का कैमरा?

क्या आप जानते हैं हमेशा लेफ्ट साइड में क्यों होता है Smartphone का कैमरा?

पहले जहां मोबाइन फोन (Smartphone) का इस्तेमाल केवल एक दूसरे से बात करने के लिए किया जाता था, वहीं आज के इस बदलते दौर में मोबाइल फोन इस कदर अपडेट हो गए हैं कि आज वो हम सब की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है।

आज हम अपने दिनभर के कई जरूरी काम मोबाइल फोन के जरिए ही निपटा लेते हैं।

हम और आप दिनभर किसी ना किसी कारण से मोबाइन फोन का इस्तेमाल जरूर करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी अपने फोन में लगे कैमरे पर ध्यान दिया है कि आखिर मोबाइल फोन पर कैमरा केवल लेफ्ट साइड पर ही क्यों लगा होता है।

इसके अलावा आपने कभी यह सोचा है कि सेल्फी कैमरे से ली गई फोटो बाद में उल्टी (राइट टू लेफ्ट या लेफ्ट टू राइट) क्यों हो जाती है। अगर आप इसका जवाब नहीं जानते तो आइये आज हम आपको इसके पीछे की खास वजह के बारे में बताते हैं।

इस कारण दिए जाते हैं मोबाइल के लेफ्ट साइड में कैमरे

कैमरे के मोबाइल फोन के लेफ्ट साइड में लगे होने के पीछे का अहम कारण यह है कि दुनिया भर में ज्यादातर लोग राइट हैंड से मोबाइल चलाते हैं। ऐसे में लेफ्ट साइड में लगे कैमरे से फोटो या वीडियो शूट करने आसान रहता है। अलावा जब हम हम कैमरे को घुमाकर यानी लैंडस्केप मोड में फोटो या वीडीयो शूट करते हैं, तो उस समय भी हमारे मोबाइल का कैमरा लेफ्ट साइड में लगे होने के कारण ऊपर की ओर आ जाता है, जिससे की हम आसानी से लैंडस्केप मोड में फोटोग्राफी या वीडीयोग्राफी कर पाते हैं। यही कारण हैं कि आज सभी मोबाइल कंपनियां अपने फोन में लेफ्ट साइड में कैमरे लगाती हैं।

Also read: WhatsApp Is Rolling Out A New Feature On Android And IOS Beta To Send HD Photos

Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *