Israel-Hamas Ceasefire: इजराइल और हमास के बीच गजा में संघर्षविराम दो दिन और बढ़ाने पर सहमति बनी

Israel-Hamas Ceasefire: इजराइल और हमास के बीच गजा में संघर्षविराम दो दिन और बढ़ाने पर सहमति बनी

Israel-Hamas Ceasefire: कतर ने कहा है कि गजा में इजरायल और हमास के बीच अस्थाई संघर्ष विराम को दो दिन और आगे बढ़ाने पर समझौता हो गया है।

सोमवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने कहा कि संघर्ष विराम दो दिन आगे बढ़ाने से कुछ और बंधकों और कैदियों की रिहाई का मार्ग प्रशस्त होगा। पिछले शुक्रवार से शुरू हुए चार दिन के संघर्षविराम के दौरान चौथे दौर में सोमवार को हमास ने 11 बंधकों को छोड़ा था।

जर्मनी की विदेश मंत्री अन्नालेना बायरबोक ने बंधकों की रिहाई का स्वागत किया है। जो बंधक छोड़े गए हैं। उनमें जर्मनी के दो किशोर भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 52 दिनों तक कष्ट झेलने के बाद वे अपने परिवारों से मिल सकते हैं। दूसरी ओर इजरायल ने आज तड़के 33 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया।

हालांकि इजरायल की ओर से संघर्षविराम को आगे बढ़ाने के संबंध में तत्काल पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इसका स्वागत किया है। वहीं अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ साथ कतर और मिस्र के प्रति भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने दोनों पक्षों के बीच अप्रत्यक्ष रूप से बातचीत शुरू करवाई जिससे बंधकों की रिहाई और गजा में सहायता पहुंचाने में सुविधा हुई।

बताया जाता है कि अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए संयुक्त अरब अमीरात जाने के क्रम में इजरायल और वेस्ट बैंक का भी दौरा करेंगे।

गजा में चार दिन के संघर्षविराम को इजरायल और हमास के बीच युद्ध के दौरान शांति स्थापित करने के लिए बड़ी राजनयिक सफलता माना जा रहा है। इस दौरान हमास ने 69 बंधकों को रिहा किया जबकि उसके बदले में इजरायल ने 150 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा। संघर्ष विराम के कारण गजा पट्टी में और अधिक राहत सामग्री तथा ईंधन पहुँचाने में भी सफलता मिली।

Bureau

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *